India VS England 1st Test: Virat Kohli Key For India In Chase Of 194, Day 3 Highlight|वनइंडिया हिंदी

2018-08-03 107

Virat Kohli Key For India In Chase Of 194, Day 3 Highlight.With 194 runs required to win the first Test, India made a mess of their run-chase in their second inning ending day three with 110 runs on the board for the loss of five wickets. Skipper Virat Kohli (43 not-out) once again was the only bright star in the Indian inning as he stood solid at one end.

तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत जीत से 84 रन दूर | भारत और इंग्लैंड के बीच खेल जा रहे पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। पहली पारी में 13 रनों की बढ़त इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 180 रन बनाकर ढेर हो गई। वहीं, 194 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम भी लड़खड़ा गई। भारत ने स्टंप्स तक 5 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिए हैं और जीत के लिए अभी भी 84 रन की दरकार है। विराट कोहली (43) और दिनेश कार्तिक (18) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।